PM Kisan 20th Installment Date: पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त इस तारीख को खाते में आएगी

PM Kisan 20th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना का फायदा उठाने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दे की उनके इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है क्योंकि पीएम-किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को सीधे आपके खाते में पहुंचेगी। यह धनराशि उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। अगर आपके मोबाइल पर ‘मैसेज टोन’ बजता है, तो समझ लीजिए कि आपके खाते में किसान सम्मान की धनराशि पहुंच गई है। 

क्या है पीएम-किसान सम्मान निधि योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में दी जाती है। प्रत्येक किस्त में ₹2,000 की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में DBT के जरिए ट्रांसफर की जाती है।

इस बारे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करके जानकारी साझा भी कर दी गई है। जिसे आप नीचे देख सकता है।

PM Kisan 20th Installment Status

Key HighlightsDetails
Name of Schemeपीएम किसान 20वीं किस्त
Launched Byभारत सरकार
Launch Date24 फरवरी 2019
Announced Byभारत के प्रधान मंत्री
Beneficiariesभारत के सभी किसान
Annual Benefit6000 रुपये (तीन किस्तों में)
Application Processऑनलाइन
Official Websitepmkisan.gov.in
Current Installment20वीं किस्त के तहत 2000 रुपये
Contact Details155261 / 011-24300606

PM Kisan 20th Installment Date

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी क़िस्त 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से किसानों के खाते में भेजी जाएगी. इसकी आधिकारिक घोषणा ट्विटर के माध्यम से की गई है.

Beneficiary Status कैसे देखें

अगर आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त का इंतजार है, और आप जानना चाहते हैं, कि आपको इस बार इस योजना के तहत मिलने वाला आर्थिक लाभ मिलेगा या नहीं, तो आप लाभार्थी स्टेटस और Beneficary List जरुर देखें, इसे देखने की प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद आपके सामने PM Kisan योजना का ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा.
  • यहाँ आप होमपेज पर मौजूद ‘Know Your Status‘ के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहाँ आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा तथा OTP को दर्ज करें.
  • इसके बाद आप अपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी स्थिति को देख सकते हैं.

PM Kisan Beneficiary List देखने की प्रक्रिया

निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप अपने गांव या जिले के लाभार्थियों की सूची देख सकते हैं:

  • वेबसाइट के होमपेज पर “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं और “Beneficiary List” विकल्प पर क्लिक करें।
PM Kisan Beneficiary
PM Kisan Beneficiary

अब आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी:

  • राज्य (State)
  • जिला (District)
  • तहसील / उप-जिला (Sub-District)
  • ब्लॉक (Block)
  • ग्राम पंचायत (Village)
PM Kisan Beneficiary
PM Kisan Beneficiary

💡सभी विवरण दर्ज करने के बाद “Get Report” बटन पर क्लिक करें। इसके बाद, आपके द्वारा चुने गए क्षेत्र के लाभार्थियों की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी।

सूची में आप उन सभी किसानों के नाम देख सकते हैं जिन्होंने इस योजना के तहत पंजीकरण किया है और लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसमें आपको लाभार्थी का नाम, पिताजी का नाम, गांव का नाम, और किस्तों की स्थिति दिखाई देगी।

Some Important Link

Beneficiary Statusक्लिक हियर
Beneficiary Listक्लिक हियर

PM Kisan Installment Release Dates

Installment NumberRelease Date
1st InstallmentFebruary 24, 2019
2nd InstallmentMay 2, 2019
3rd InstallmentNovember 1, 2019
4th InstallmentApril 4, 2020
5th InstallmentJune 25, 2020
6th InstallmentAugust 9, 2020
7th InstallmentDecember 25, 2020
8th InstallmentMay 14, 2021
9th InstallmentAugust 10, 2021
10th InstallmentJanuary 1, 2022
11th InstallmentJune 1, 2022
12th InstallmentOctober 17, 2022
13th InstallmentFebruary 27, 2023
14th InstallmentJuly 27, 2023
15th InstallmentNovember 15, 2023
16th InstallmentFebruary 28, 2024
17th InstallmentJune 18, 2024
18th InstallmentOctober 5, 2024
19th InstallmentFebruary 24, 2025
20th Installment2nd August 2025

Leave a Comment