NPCI Aadhaar Seeding Online : बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग कैसे करें

By Bheem Kumar

Published on:

NPCI Aadhaar Seeding Online: आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग (Aadhar NPCI Link In Bank Account) कैसे किया जाता है इसकी पूरी जानकारी स्टेप वाइज स्टेप देंगे। इसलिय आप इस लेखा को अंत तक जरुर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते है –

दोस्तों अब आप बैंक अकाउंट में आधार एनपीसीआई (NPCI) सीडिंग दो रहता से कर सकते है, दोनों तरीको के बारें में निचे बताया गया है –

NPCI Aadhaar Seeding Online: Overviews

लेखा का नाम Aadhar NPCI Link In Bank Account
केटेगरी सरकारी योजना
Services  Aadhar Seeding & De-Seeding
Seeding ModeOnline
LocationAll India
Official Websitenpci.org.in

NPCI Aadhaar Seeding Online कैसे करें?

1. ऑनलाइन माध्यम से:
  • इसके लिए आपको NPCI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • वहां जाने के बाद आपको Consumer के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने कुछ नए विकल्प खुल्रका आ जायेगा
  • जहाँ आपको Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
  • जहाँ आपको Aadhaar Number, Bank name और Account Number डालकर Seeding & De-Seeding में Seeding के विकल पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको निचे दी गयी जानकारी को पढ़कर टिक करना होगा
  • इसके बाद आपको केप्चा डालकर Proceed पर क्लिक कर देना है

इसके बाद आपका रिक्वेस्ट एनपीसीआई से सीधेआपके बैंक में भेज दी जाएगी 24 घंटे के अंदर आपका एनपीसीआई लिंक कर दिया जाएगा

2. बैंक शाखा के माध्यम से:
  • अपने नजदीकी बैंक शाखा पर जाएं।
  • आधार सीडिंग फॉर्म भरें और अपने आधार कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपी जमा करें।
  • बैंक कर्मचारी आपके दस्तावेज़ों की जांच करेगा और आपके खाते को आधार से लिंक करेगा।

Note – कुछ बैंक अपनी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन Aadhar Seeding (BDT Linkinag) करवाती है जिसका लिंक नीचे दिया गया है

Direct Link to Bank of BarodaClick Here
Direct Link to ICICI BankClick Here
Direct Link to HDFC BankClick Here
Direct Link to Paytm BankClick Here
Direct Link to Airtel BankClick Here
Direct Link to Indian BankClick Here
Direct Link to Indian Overseas BankClick Here
Direct Link to SBI BankClick Here
Direct Link to IPPB BankClick Here
Direct Link to PNB BankClick Here
Direct Link to Union BankClick Here

Important Links

Aadhar Seeding OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment