NPCI Aadhaar Seeding Online : आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग (Aadhar NPCI Link In Bank Account) कैसे किया जाता है इसकी पूरी जानकारी स्टेप वाइज स्टेप देंगे। इसलिय आप इस लेखा को अंत तक जरुर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते है –
दोस्तों अब आप बैंक अकाउंट में आधार एनपीसीआई (NPCI) सीडिंग दो रहता से कर सकते है, दोनों तरीको के बारें में निचे बताया गया है –
NPCI Aadhaar Seeding Online: Overviews
लेखा का नाम Aadhar NPCI Link In Bank Account केटेगरी सरकारी योजना Services Aadhar Seeding & De-Seeding Seeding Mode Online Location All India Official Website npci.org.in
NPCI Aadhaar Seeding Online कैसे करें?
इसके लिए आपको NPCI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
वहां जाने के बाद आपको Consumer के विकल्प पर क्लिक करना होगा
इसके बाद आपके सामने कुछ नए विकल्प खुल्रका आ जायेगा
जहाँ आपको Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) के विकल्प पर क्लिक करना होगा
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
जहाँ आपको Aadhaar Number, Bank name और Account Number डालकर Seeding & De-Seeding में Seeding के विकल पर क्लिक करना होगा
इसके बाद आपको निचे दी गयी जानकारी को पढ़कर टिक करना होगा
इसके बाद आपको केप्चा डालकर Proceed पर क्लिक कर देना है
इसके बाद आपका रिक्वेस्ट एनपीसीआई से सीधेआपके बैंक में भेज दी जाएगी 24 घंटे के अंदर आपका एनपीसीआई लिंक कर दिया जाएगा
2. बैंक शाखा के माध्यम से:
अपने नजदीकी बैंक शाखा पर जाएं।
आधार सीडिंग फॉर्म भरें और अपने आधार कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपी जमा करें।
बैंक कर्मचारी आपके दस्तावेज़ों की जांच करेगा और आपके खाते को आधार से लिंक करेगा।
Note – कुछ बैंक अपनी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन Aadhar Seeding (BDT Linkinag) करवाती है जिसका लिंक नीचे दिया गया है
Important Links