मोबाइल नंबर से गैस सिलेंडर बुक कैसे करें – Full Information

मोबाइल नंबर से गैस सिलेंडर बुक कैसे करें – क्या गैस सिलेंडर खत्म होने पर आपको घंटों लाइन में लगे रहना पड़ता है या फिर नंबर डायल करके बुकिंग करनी पड़ती है। अगर आप इन सभी परेशानियों से बचना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि अब आप वॉट्सऐप पर नंबर डायल कर एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकती हैं। चलिए जानते है कैसे-

पहले जहां लोग चूल्हे पर खाना पकाने का काम करते थे, तो वहीं समय के साथ धीरे-धीरे अधिकतर घरों में अब गैस-सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। तो उसे खत्म होना आम बात है। पहले गैस खत्म होने पर लोगों को घंटों लाइन में लगे रहना पड़ता था, तो वहीं कई एजेंसी के चक्कर काटना पड़ता था। लेकिन कुछ समय के बाद एजेंसी द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल करके गैस ग्राहक सिलेंडर बुक कर सकता है। हालांकि कई बार नेटवर्क प्रॉब्लम या कस्टमर केयर से बात न होने के कारण गैस बुकिंग नहीं हो पाती है।

इस समस्या से बचाव के लिए गैस कंपनियों ने हाल ही में एक सुविधाजनक बदलाव किया है, जिसके तहत ग्राहक WhatsApp के जरिए अपने LPG सिलेंडर के लिए रिफिल बुक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं बुक-

MY LPG संपर्क नंबर

गैस कनेक्शन, आवेदन, सब्सिडी, शिकायत, आदि से सम्बंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18002333555 पर और एमरजेंसी तथा सिलिंडर लीकेज के लिए 1906 पर सम्पर्क करे. वही कंपनी के अनुसार संपर्क करने के लिए इस नंबर का उपयोग करे ~

Indane Gas बुक कैसे करें

यदि आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं, तो आप एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए नए नंबर 7718955555 पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे WhatsApp के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले इस नंबर को कांटेक्ट नंबर को सेव करें। इसके बाद WhatsApp मैसेज नंबर को सर्च कर उस पर REFILL टाइप करके 7588888824 पर भेज दें । बता दें ग्राहक सिर्फ उसी मोबाइल नंबर से मैसेज भेज पाएंगे जो एजेंसी के साथ रजिस्टर्ड है।

टोल फ्री नंबर :

  • 18002333555: (फीडबैक, सुझाव और शिकायतों के लिए)

मिस्ड कॉल बुकिंग नंबर :

  • 8454955555: (रिफिल बुकिंग और नए कनेक्शन के लिए)

IVRS बुकिंग नंबर :

  • 7718955555: (रजिस्टर्ड मोबाइल से बुकिंग के लिए)

व्हाट्सएप बुकिंग :

  • 7588888824: (रजिस्टर्ड नंबर से “REFILL” लिखकर भेजें)

Bharat Gas बुक कैसे करें

यदि आप भारत गैस के ग्राहक हैं, तो आप एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए नए नंबर 7715012345 या 7718012345 पर कॉल कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर :

  • 1800224344: (कस्टमर केयर, 24×7)

IVRS बुकिंग नंबर :

  • 7715012345 या 7718012345

व्हाट्सएप बुकिंग :

  • 9222201122

HP Gas बुक कैसे करें :

यदि आपके पास एचपी गैस है तो आप एलपीजी सिलेंडर बुक करने के लिए 7715012345 या 7718012345 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे WhatsApp के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं। WhatsApp बुकिंग नंबर 9222201122 है, बता दें की ग्राहक सिर्फ उसी मोबाइल नंबर से मैसेज भेज पाएंगे जो एजेंसी के साथ रजिस्टर्ड है।

टोल-फ्री नंबर :

  • 18002333555: (कस्टमर से बात करने के लिए)

IVRS बुकिंग नंबर :

  • 7715012345 या 7718012345

मिस्ड कॉल बुकिंग :

  • 9493602222: (रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल करे)

व्हाट्सएप बुकिंग :

  • 9222201122

Leave a Comment