How to Download Voter ID Card : वोटर कार्ड डाउनलोड करें मिनटो मे ?

By Bheem Kumar

Published on:

How to Download Voter ID Card : यदि आपका भी वोटर कार्ड  कहीं खो गया है। तो परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि सरकर द्वारा एक पोर्टल लौंच किया गया है। जिसके माध्यम से आप दुबरा से अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। क्योकिं इस आर्टिकल में हम आपको वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे किया जाता है इसकी संपूर्ण जानकरी देंगें। चलिए जानते है

How to Download Voter ID Card : Summary

आयोग का नामभारत निर्वाचन आयोग
केटेगरी सरकारी डॉक्यूमेंट
आर्टिकल का नाम वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें
कार्ड का नाममतदाता पहचान पत्र
वोटर कार्ड की शुरूआत1993
वोटर कार्ड का उद्देश्यवोट डालना, पहचान
आयोजक भारत सरकार
हेल्‍पलाईन नम्‍बर1950
आधिकारिक वेबसाइटvoters.eci.gov.in

Voter Id Card क्‍या हैं ?

वोटर कार्ड एक सरकारी प्रमाण पत्र है, जिसे भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के योग्य भारतीय नागरिकों के लिए जारी किया जाता है। यह किसी व्यक्ति की पहचान, आयु और नागरिकता का आधिकारिक प्रमाण होता है तथा उसे निर्वाचन (Election) में मतदान का अधिकार प्रदान करता है।

👉 सरल शब्दों में,

“मतदाता पहचान पत्र वह सरकारी दस्तावेज है जो किसी भारतीय नागरिक को उसकी पहचान और नागरिकता के आधार पर मतदान करने का अधिकार देता है।”

Voter ID Card Download कैसे करें ?

वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए चरणों का पालना करें।

  • होम पेज पर आने के बाद Sign-Up के बटन पर क्लिक करें
How to Download Voter ID Card
How to Download Voter ID Card

  • इसके बाद आपके सामने Sign-Up के पेज खुलेगा
How to Download Voter ID Card
  • यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर और Captcha कोड दर्ज करके Sign-Up को Complete करें

  • इसके बाद आपके सामने लॉग इन पेज खुलेगा ! जैसा की आप निचे की चित्र में देखा सकते है
How to Download Voter ID Card
How to Download Voter ID Card
  • Sign-Up Complete करने के बाद मोबाइल नंबर और कैपतचा दर्ज करके लॉग इन करें

  • लॉग इन करने के बाद आपको दुबारा से होमपेज पर आन होगा!
How to Download Voter ID Card
  • होमपेज पर आने के बाद आप E-EPIC Download के बटन पर क्लिक करें !

  • इसके बाद आपके सामने Download E-copy of EPIC Card का पेज खुलेगा
How to Download Voter ID Card
How to Download Voter ID Card
  • यह पर आपको अपना EPIC नंबर और स्टेट को सेलेक्ट करके सर्च के बटन पर क्लिक करें !

  • इसके बाद आपके सामने वोटर कार्ड धारक के डिटेल खुलकर आ जायेगा
How to Download Voter ID Card
How to Download Voter ID Card
  • साथ ही आपको वोटर कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर के 4 डिजिट दिखाई देगा
  • आपको Send OTP के बटन पर क्लीक करना होगा
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा जिसे दर्ज करके Verify करें
How to Download Voter ID Card
  • OTP Verification Successfully होने में बाद आपको वोटर कार्ड डाउनलोड करने का एक बटन दिखाई देंगा
  • जिसपर क्लिक करके आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है
How to Download Voter ID Card
  • इसके बाद आपका वोटर कार्ड डाउनलोड हो जायेगा और कुछ इस तरह के दिखाई देंगा
  • वोटर कार्ड को सिक्योरिटी पर्पस के लिए इस तरह से हाईड किया गया है
How to Download Voter ID Card


इन्हें भी पढ़ें

FAQ’s अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. Voter ID Card क्या है?

Voter ID Card एक पहचान पत्र है जिसे भारत निर्वाचन आयोग जारी करता है। यह किसी नागरिक की पहचान और मतदान के अधिकार का प्रमाण होता है।

2. Voter ID Card कब बनवाया जा सकता है?

जब कोई भारतीय नागरिक 18 वर्ष या उससे अधिक का हो जाता है, तब वह मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है।

3. Voter ID Card बनवाने के लिए किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है?

पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड)
पते का प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
पासपोर्ट साइज फोटो

4. Voter ID Card के लिए आवेदन कैसे करें?

आप ऑनलाइन राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) या Voter Helpline App से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन भी निर्वाचन कार्यालय में किया जा सकता है।

5. Voter ID Card में क्या जानकारी होती है?

नाम, फोटो, लिंग, जन्मतिथि/आयु
माता/पिता/पति/पत्नी का नाम
EPIC नंबर (यूनिक आईडी)
निर्वाचन क्षेत्र (Assembly/Parliamentary Constituency)

6. क्या Voter ID Card पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है?

हाँ, यह एक मान्य पहचान पत्र है और बैंक खाता खोलने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, सिम कार्ड लेने आदि में भी प्रयोग किया जा सकता है।

7. अगर Voter ID Card खो जाए तो क्या करें?

आप NVSP पोर्टल या निर्वाचन कार्यालय से Duplicate Voter ID के लिए आवेदन कर सकते हैं।

8. क्या पता बदलने पर नया Voter ID बनाना पड़ता है?

हाँ, यदि आप नए पते पर शिफ्ट होते हैं तो फॉर्म 8 भरकर अपना नया पता अपडेट करना होगा।

9. Voter ID Card और आधार कार्ड में क्या अंतर है?

Voter ID Card: पहचान और मतदान के अधिकार का प्रमाण।
आधार कार्ड: पहचान और निवास का प्रमाण।
(मतदान का अधिकार केवल Voter ID से ही मिलता है।)

10. Voter ID Card बनवाने के लिए शुल्क कितना लगता है?

पहली बार Voter ID Card बनवाना बिल्कुल निःशुल्क (Free) है। लेकिन Duplicate या Correction के लिए मामूली शुल्क देना पड़ सकता है।

Leave a Comment