CIBIL रिपोर्ट फ्री में चेक कैसे करें | How to Check CIBIL Report Free ?

By Bheem Kumar

Published on:

CIBIL रिपोर्ट फ्री में चेक कैसे करें | How to Check CIBIL Report Free ? : आज का यह आर्टिकल, आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि आप कैसे अपना Cibil score फ्री में चेक कर सकते हैं। और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, आज के समय में किसी भी बैंक से लोन लेना हो, या क्रेडिट कार्ड बनवाना हो तो बैंक सबसे पहले, आपसे आपका Cibil score पूछता है, इसीलिए आपको यह जानना बेहद जरूरी है, कि आप अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं है। सिबिल स्कोर चेक करना एक बेहद ही सहज प्रक्रिया है। आप मिनटों में घर बैठे अपना Cibil score अपने फोन से चेक कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

CIBIL रिपोर्ट फ्री में चेक कैसे करें – OverView

आर्टिकल का नाम CIBIL रिपोर्ट फ्री में चेक कैसे करें
केटेगरी Free Seva
Services Online Cibil Score Check
Cibil Check Modeऑनलाइन
LocationAll India
Website Namemyscore.cibil.com

Cibil Score क्या है ? (What is Cibil Score?)

सिबिल स्कोर के बारे में बात करने से पहले, यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर Cibil score क्या है? अगर हम बात करें Cibil के पूरे नाम की तो  Cibil का पूरा नाम है Credit Information Burrow India Limited, असल में Cibil एक कंपनी है, जो व्यक्ति के क्रेडिट की पूरी जानकारी रखती है। और उनके सभी क्रेडिट रिकॉर्ड को मेंटेन करती है। Cibil score, 3 अंकों का एक नंबर है। Cibil score के ऊपर ही यह निर्धारित होता है कि, कोई भी बैंक से आपका लोन अप्रूवल होगा या नहीं, तथा कोई बैंक आपको आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूवल करेगा या नहीं। क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा रहेगा, आपको लोन मिलने या क्रेडिट कार्ड मिलने में उतनी ही आसानी होगी।

यह सिबिल स्कोर 3 अंकों का एक नंबर है, जो साधारण तौर पर 300 से 900 के बीच में होता है। 300 सबसे कम स्कोर है यह स्कोर रहने पर कोई भी बैंक आपको  लोन नही देगा, नाही क्रेडिट कार्ड देगा। आमतौर पर 750 का स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता है, अगर आपका cibil score 750 से ज्यादा है, तो आपको किसी भी बैंक से लोन प्राप्त करने में, या क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने में कोई भी असुविधा नहीं होगी। आप आसानी से अपना लोन प्राप्त कर सकते हैं।इसीलिए कोशिश करें कि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा हो।

सिबिल स्कोर चेक कैसे करें

कई लोगों की ऐसी सोच है कि, सिबिल स्कोर चेक करने के लिए हमें बैंक जाना होगा। लंबी लाइनें लगानी होगी। तभी हम अपना सिविल रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं लेकिन यह धारणा बिल्कुल गलत है, अपना सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही, अपने फोन से मिनटों में आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप सहजता से अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक कर सकते हैं जाने के लिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको गूगल पर Cibil report check free टाइप करना होगा। इसके बाद सर्च रिजल्ट “Free CIBIL Score and Report” पर क्लिक करें। इसके बाद आप सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट cibil.com पर चले जाएंगे। या हम आपको डायरेक्ट सिबिल लिंक दे रहे हैं पर क्लिक करें

स्टेप 2: उसके बाद Get Your Free CIBIL Score पर क्लिक करें।

How to Check CIBIL Report Free ?

स्टेप 3: अब आपके पास एक पेज खुल कर आएगा जहां आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन देकर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।

अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको ईमेल एड्रेस और अपना पासवर्ड क्रिएट करना होगा ध्यान रखें आप एक मजबूत पासवर्ड क्रिएट करें और उसे याद रखें फिर आप अपना नाम आईडी कार्ड आईडी नंबर जन्म की तारीख अपने एरिया का पिन कोड और मोबाइल नंबर डालकर उनके डिस्क्लेमर को एक्सेप्ट करें, और Accept and Continue के बटन पर क्लिक करें।

How to Check CIBIL Report Free ?

स्टेप 4: क्लिक करते ही आपके रजिस्टर फोन नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। इस ओटीपी को आप दिए गए जगह पर भरे। ध्यान रखें आप अपना ओटीपी किसी अन्य के साथ साझा ना करें

How to Check CIBIL Report Free ?

स्टेप 5: ओटीपी फील करते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां आपको आपका Cibil Score दिख जाएगा।

अगर आप अपना क्रेडिट रिपोर्ट भी चेक करना चाहते हैं तो, ऊपर दिए गए ऑप्शन में से Credit Report के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद बायीं ओर आपको पर्सनल इंफॉर्मेशन कांटेक्ट इनफार्मेशन जैसी और भी ढेरों ऑप्शंस दिखेंगे। आप जो देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके देख लीजिए।

How to Check CIBIL Report Free ?

स्टेप 6: क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए Personal Information के ऑप्शन पर क्लिक करें। दाहिने तरफ दिख रहे Print report के ऑप्शन पर क्लिक करके, अपना क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें।

How to Check CIBIL Report Free ?


सिबिल स्कोर ठीक रखने के उपाय:

हमने आपको पहले ही बताया कि, आपको आपका सिविल स्कोर अच्छा रखना क्यों जरूरी है। अगर आप यह नहीं जानते कि आप अपना सिबिल स्कोर कैसे मेंटेन करें, तो घबराने की कोई बात नहीं है। हमारे आगे का आर्टिकल जरूर पढ़े।

  • अगर आपने पहले से ही बैंक से कोई लोन ले रखा है, तो लोन के पैसे आप समय-समय पर चुकाते रहे। पैसे चुकाने में कोई देरी ना करें।
  • बैंक से बार-बार कर्ज लेने के बारे में पूछताछ ना करें।
  • अगर आपके पास पहले से क्रेडिट कार्ड है, तो अपने क्रेडिट कार्ड का कम से कम इस्तेमाल करें। अपने खर्चों पर काबू बनाए रखें।
  • अपने खाते में minimum बैलेंस बनाए रखें।
  • अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है, तो आप अपने पार्टनर के खर्चों पर भी नजर बनाए रखें। उन्हें सोच समझकर खर्चा करने के लिए प्रेरित करें।
  • समय-समय पर अपने क्रेडिट हिस्ट्री की जांच करते रहे।

    सिबिल स्कोर चेक करने की समय सीमा :

    हम आपको बताते चलें कि, आपको अपना cibil score हर 6 महीने में चेक करते रहना चाहिए, क्योंकि कई बार बैंक की किसी भूल के कारण भी आपका सिविल इसको बिगड़ जाता है। या अगर आपके साथ कोई धोखाधड़ी हुई है, तो भी आपके सिविल स्कोर पर असर पड़ता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप हर 6 महीने पर अपने Cibil score की जांच करते रहे।

    इन्हें भी देखें

    बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग कैसे करें
    अपने जमीन का रसीद कैसे डाउनलोड करे?
    Bajaj Finserv EMI Card घर बैठे कैसे बनाएं? |
    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें ?

    Leave a Comment