How Many Sim Registered On My Aadhar : आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे पता करे

By Bheem Kumar

Updated on:

How Many Sim Registered On My Aadhar : दोस्तों दिन पर दिन साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। साइबर क्राइम करने वाले लोग दूसरे किसी अन्य व्यक्ति के नाम से सिम खरीदकर गलत काम करते हैं। ऐसा हो सकता है कि कोई आपके नाम से सिम खरीद कर उस सिम का इस्तेमाल गलत कामों के लिए कर रहा हो और आपको इसकी जानकारी भी नहीं हो। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप एक बार जरूर चेक कर ले कि आपके नाम से कितने सिम कार्ड चलाए जा रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि आप घर बैठे कैसे जाने कि आपके नाम से कितने सिम चलाए जा रहे हैं।

भारत सरकार द्वारा जारी की गई एक Sanchar Sathi Portal  की मदद से आप ऑनलाइन घर बैठे ही देख सकते हैं कि आप के नाम पर कितने सिम चलाए जा रहे हैं। पूरी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और बताए गए तरीके को अपनाकर आपके नाम पर चलाए जाने वाले फर्जी सिम को बंद करें।

How Many Sim Registered On My Aadhar – Overview

विभाग का नाम भारत सरकार दूरसंचार विभाग
केटेगरी Education
आर्टिकल का नाम आधार कार्ड से कितने सिम चालू है
पोर्टल का नामTRAI COP Portal
सर्विस का नामसंचार साथी
अप्लाई मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल साइट @Sancharsaathi.Gov.In

आपके नाम पर कितने नंबर चलाए जा रहे हैं, जानने का तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले आपको sancharsaathi.gov.in इस लिंक पर क्लिक करके आधिकारिकइसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर चले आना है

  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Validate Captcha पर क्लिक करने है।
How Many Sim Registered On My Aadhar
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे दर्ज करके लॉग इन क्लिक करे
How Many Sim Registered On My Aadhar
  • इसके बाद आपके सामने का नया पेज खुलेगा, कूछा इस प्रकार का
How Many Sim Registered On My Aadhar
  • इस पेज पर आपके आधर कार्ड से कितने सिम कार्ड चालू है वह दिखाई देंगा

ध्यान दे की नंबर के आगे 91 लगा हुआ है जो की Country Code है उसके बाद जो दो अछर शुरू के और दो अछर लास्ट के दिखाई दे रही उससे आप पता कर सकते है यह नंबर आपके है या नहीं

अगर अगको लगता है की इनमे से कोई नंबर है जिसका उपयोग आप नहीं करते है तो आप यहीं से उसका रिपार्ट करके बंद करा सकते है

फ़र्जी मोबाइल नंबर को बंद करने के लिए रिपोर्ट कैसे करें?

ऊपर बताए गए तरीके से आप के नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे है आप वह चेक कर सकते हैं। अगर ऐसा कोई नंबर है जिससे बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है या कोई सिम कार्ड जो आपके पास पहले था परंतु अब आप उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो, उस सिम कार्ड को बंद करना बेहद जरूरी है। इस्तेमाल में ना आ रहे या अनजाने मोबाइल नंबर जो आपके नाम पर रजिस्टर्ड है उसे बंद करने के लिए आप नीचे की प्रक्रिया को अपनाएं।

स्टेप 1: सबसे पहले आप उस मोबाइल नंबर के सामने दिख रहे थे चेक बॉक्स में क्लिक करें जिसे आप बंद करवाना चाहते हैं। अब आपको सभी मोबाइल नंबर के सामने तीन ऑप्शन दिखेंगे। उन तीनों में से किसी एक का ऑप्शन आपको चुनना है।

How Many Sim Registered On My Aadhar
  • Not My Number- जिस मोबाइल नंबर के बारे में आपको कोई जानकारी ना हो यानी कि वह मोबाइल नंबर बगैर आपकी जानकारी के आपके नाम पर रजिस्टर्ड हो तो उस मोबाइल नंबर को बंद करवाने के लिए Not my number  के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Not Required- अगर आपके पास ऐसा कोई मोबाइल नंबर है जो आप पहले इस्तेमाल करते थे पर अब वह बंद हो चुका है। लेकिन वेबसाइट में अभी भी वह मोबाइल नंबर एक्टिव दिखा रहा है तो ऐसे मोबाइल नंबर को बंद करने के लिए Not required के ऑप्शन को चुने।

उपरोक्त दोनों में से जिस वजह से आप मोबाइल नंबर बंद करवाना चाहते हैं उस ऑप्शन को चुने और नीचे दिख रहे Report के ऑप्शन पर क्लिक करें।

आधार कार्ड से सिम लेने मे TRAI नियम

TRAI के बनाए गए नियमों के अनुसार एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड से 9 सिम खरीद सकता है, किंतु शर्त यह है कि 9 सिम किसी एक ही कंपनी के नहीं होने चाहिए। केवल 6 सिम ही एक कंपनी के होने चाहिए बाकी 3 आपको अलग-अलग कंपनियों के लेने होंगे। जैसे कि अगर आप 6 सिम एयरटेल कंपनी के खरीद रहे हैं तो, बाकी के 3 सिम आपको अलग अलग कंपनियों के खरीदने होंगे।

Sanchar Saathi (संचार साथी) पोर्टल क्या है?

Sanchar Saathi पोर्टल 2023 में ही भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है। इस पोर्टल की मदद से आप अपने चोरी किए हुए फोन को ट्रैक कर सकते हैं। साथ में आप चोरी हुए फोन को ब्लॉक भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं Sanchar Saathi पोर्टल की मदद से आप घर बैठे यह जान सकते हैं कि आप के नाम पर कितने मोबाइल नंबर दर्ज किए गए हैं। साथ ही साथ अगर कोई ऐसा मोबाइल नंबर है जो आपकी जानकारी के बगैर आपके नाम पर चलाया जा रहा है उस मोबाइल नंबर को आप घर बैठे ही बंद करवा सकते हैं। कोई ऐसा सिम कार्ड है जो आप बहुत पहले इस्तेमाल करते थे किंतु अब बंद हो चुका है तो उस सिम कार्ड को भी आप घर बैठे ही बंद करवा सकते हैं ताकि भविष्य में कोई आपके सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल ना करें।

संचार साथी पोर्टल में CEIR और TAFCOP की वेबसाइट को शामिल किया गया है। CEIR वेबसाइट पर आप अपने चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कर सकते हैं। TAFCOP वेबसाइट के द्वारा आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चलाए जा रहे हैं। भारत सरकार ने CEIR और TAFCOP वेबसाइट को संचार साथी पोर्टल के साथ जोड़ दिया है ताकि मोबाइल नंबर जांच करने की प्रक्रिया और और खोए हुए मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने की प्रक्रिया दोनों ही एक ही वेबसाइट के द्वारा आसानी से किया जा सके। यह Sanchar Saathi (संचार साथी) पोर्टल 16 मई 2023 को ही भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया है।



निष्कर्ष {Conclusion}

आज के इस आर्टिकल में हमने Sanchar Saathi (संचार साथी) पोर्टल के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है जो कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई एक नई वेबसाइट है। साथ ही साथ हमने इस आर्टिकल में यह बताया है कि आप घर बैठे कैसे जान सकते हैं कि आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर चलाए जा रहे हैं। इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने नाम पर रजिस्टर्ड फर्जी मोबाइल नंबर को हमेशा के लिए बंद भी कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक समझने के लिए हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

इन्हें भी पढ़ें

पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें (तीन अलग-अलग तरीके)
पीएम उज्जवला योजना के नए आवेदन शुरू
ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं : How to Make E-Shram Card Online
Free Sauchalay Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म

Leave a Comment