e Shram Card Download : ई-श्रम कार्ड एक ऐसी योजना है जिसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को आर्थिक सहायता और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। अगर आपने भी ई श्रम कार्ड बनवाया है और वह किसी प्रकार से फट जाता है , खो जाता है, तो ई-श्रम कार्ड के लाभार्थी अपने UAN नंबर, मोबाइल नंबर या आधार नंबर का उपयोग करके eshram.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से अपना कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
e Shram Card Download : Summary
| आयोजक | भारत सरकार |
| विभाग का नाम | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
| योजना का नाम | ई-श्रम कार्ड योजना |
| योजना की शुरूआत | 26 अगस्त 2021 |
| योजना का उद्देश्य | श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
| ई-श्रम कार्ड का लाभ | 60 वर्ष बाद 3000 रूपये तक का मासिक पेंशन |
| हेल्पलाईन नम्बर | 14434 |
| ऑफिसियल साईट | eshram.gov.in |
e-Shram Card क्या हैं ?
e-Shram Card भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को एक पहचान कार्ड प्रदान किया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से मजदूरों को आर्थिक सहायता तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर योग्य श्रमिकों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाती है। यदि किसी दुर्घटना में श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है, तो उसे 1 लाख रुपये की सहायता राशि मिलती है, और दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
ऐसे कामगार जिनकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच है और जो इनकम टैक्स नहीं भरते, वे e-Shram Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी डॉक्यूमेंट (Important Document)
खुद से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास इन चीजों का होना अनिवार्य है
- आपका आधार कार्ड या उसका बारह अंक का नंबर होना चाहिए
- आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है तो आपके पास एक फिंगरप्रिंट डिवाइस होना जरूरी है। अगर दोनों चीजें नहीं हैं तो आप अपने नजदीकी CSC [ कॉमन सर्विस सेण्टर ] पर जाकर ई श्रम कार्ड निकलवा सकते हैं।
e shram Card Download Kaise Kare
ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको ई श्रम के ऑफिसियल वेबसाइट register.eshram.gov.in पर जाना होगा।
- आपके सामने इस तरह का पेज दिखाई देगा।

- पहले Already Registered के ऑप्सन पर टैप करें
- फिर Download UAN card पर क्लिक करें

- अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें
- आपके मोबाइल पर एक 6 नंबर का ओटीपी आएगा ,डालकर submit करें फिर इस तरह का पेज आएगा।

- अब अपना आधार नंबर डालें
- आप किसके जरिये ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते है उसे सिलेक्ट करें,
- जैसे फिंगरप्रिंट ,आईरिस या आधार ओटीपी
- हम यहाँ आधार ओटीपी के माध्यम से एश्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो उसे सिलेक्ट करें
- फिर कैप्चा डालकर सबमिट करें
- आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा डालकर validate पर क्लिक करें
- आपकी पूरी डिटेल दिखाई जाएगी ,अपनी सहमति दे और Update e-kyc information पर क्लिक करें
- फिर DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक करे
आपका ई श्रम कार्ड खुलकर सामने आ जायेगा, फिर से DOWNLOAD UAN CARD पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेंगे।