Birth Certificate Online Apply – जन्म प्रमाण पत्र घर बैठे आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

By Bheem Kumar

Published on:

Birth Certificate Online Apply – अब जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) बनवाना पहले से काफी आसान हो गया है। केंद्र सरकार ने इसके लिए एक नया केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल—DCCRS (Home Civil Registration System)—शुरू किया है, जो पूरे देश में एक ही तरीके से काम करता है, चाहे आप असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब या किसी भी राज्य के हों।

नवजात शिशु का Birth Certificate बनवाना हो, या आपकी उम्र 18, 25 या 50 वर्ष क्यों न हो — यह प्रक्रिया सभी पर लागू होती है। बच्चा घर पर जन्मा हो, सरकारी अस्पताल में या किसी प्राइवेट अस्पताल में, हर स्थिति में आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

Birth Certificate Online Apply – Overview

Name of Portalbirth & death registration Protal
CategoryGovernment Scheme
Name of ArticleBirth Certificate Online Apply
Applicantcitizen of India
LocationIndia
Apply ModeOnline
Official Websitedc.crsorgi.gov.in

Required Document – जरुरी डॉक्यूमेंट

  • माता पिता का आधार कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बच्चे या बच्ची के जन्म दिनंक सम्बन्धी दस्तावेज

जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई करने का तरीका जान

Step 1 :-  जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको DCCRS के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा।

  • होम पेज पर आने के बाद “General Public Sign Up” पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल ID दर्ज करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें
  • फिर User ID और Password के मध्यम से लॉगिन करें

फिर फॉर्म में निम्न जानकारी भरनी होगीं

  • बच्चे का नाम
  • जन्म की तारीख और समय
  • जन्म स्थान (अस्पताल/घर)
  • माता-पिता का नाम
  • पता (Address)
  • फिर जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार सारी जानकारी को जरुर चेक करें
  • अंत में फाइनल सबमिट करें और रिसिप्ट को प्रिंट करके सुरक्षित रखें
  • आवेदन स्वीकृत होने के बाद पोर्टल से जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं

ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं

अगर आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन नहीं करना चाहते तो:

  • अपने नगर निगम / नगर पालिका / ग्राम पंचायत कार्यालय जाएं
  • Birth Registration Form लें
  • दस्तावेज लगाकर जमा करें
  • कुछ दिनों में प्रमाण पत्र मिल जाएगा


Birth Certificate Application Form PDF Download

BiharDownload
JharkhandDownload
UpDownload
OdishaDownload
RajasthanDownload
MaharashtraDownload
MpDownload
TelanganaDownload
Download PunjabDownload
KarnatakaDownload
AssamDownload
WbDownload
McgmDownload
Birth And Death Certificate Form PdfDownload
Birth Certificate Form No 5 PdfDownload
Birth Certificate Form 9 PdfDownload
PSADownload
Birth Certificate Declaration Form Pdf DownloadDownload
Birth Correction Declaration FormDownload
Self Declaration Form For Birth Certificate HaryanaDownload

1 thought on “Birth Certificate Online Apply – जन्म प्रमाण पत्र घर बैठे आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया”

Leave a Comment