Bihar Labour Card Payment Status Check Online : बिहार लेबर कार्ड का ₹5000 पेमेंट स्टेटस ऐसे करें चेक

By Bheem Kumar

Published on:

Bihar Labour Card Payment Status Check Online 2025: बिहार सरकार समय-समय पर श्रमिकों और मजदूरों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। इन्हीं योजनाओं में से एक है बिहार लेवर कार्ड योजना, जिसके अंतर्गत राज्य के पंजीकृत श्रमिकों को ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

बहुत से लेबर कार्ड धारकों के मन में सवाल है कि – क्या उनके खाते में ₹5000 की राशि आई है या नहीं? इस पैसे का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें? किस बैंक अकाउंट में पैसा भेजा गया है?

अगर आप भी यही जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहाँ हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएँगे कि Bihar Labour Card Payment Status कैसे चेक करना है, तो आप इस लेखा को अतं तक जरुर पढ़ें

Bihar Labour Card Payment Status – Overview

आर्टिकल का नामLabour Card Payment Status
लाभार्थीसभी पंजीकृत श्रमिक
लाभ की राशि₹5000
पेमेंट का तरीकाDBT माध्यम से
पेमेंट चेक मोड़ Online
आधिकारिक वेबसाइटbocwscheme.bihar.gov.in
पेमेंट का वर्षसाल 2025

Bihar Labour Card ₹5000 Payment क्यों दिया जा रहा है?

बिहार सरकार ने वस्त्र सहायता योजना (Cloth Assistance Scheme) के तहत पंजीकृत मजदूरों को ₹5000 की राशि दी है।

मुख्य उद्देश्य

  • गरीब और जरूरतमंद मजदूर परिवारों को वस्त्र खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग देना।
  • श्रमिकों को त्योहार या ठंड के मौसम में बुनियादी ज़रूरतें पूरी करने में मदद करना।
  • मजदूर वर्ग की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना।

Bihar Labour Card Payment कैसे दिया गया?

सरकार ने यह पैसा DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे बैंक खातों में भेजा है।

  • प्रत्येक मजदूर का आधार कार्ड उसके बैंक अकाउंट से लिंक होता है।
  • लेकिन DBT के लिए केवल एक बैंक अकाउंट सक्रिय रहता है।
  • उसी आधार-लिंक्ड बैंक खाते में सरकार की ओर से ₹5000 भेजा गया है।

 इसलिए अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं तो राशि केवल उसी अकाउंट में जाएगी जो NPCI Aadhaar Mapper में एक्टिव है।

Required Documents

बिहार लेबर कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट होना बेहद ज़रूरी है – जैसे

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • जन्मतिथि
  • Labour Card Registration Number
  • मोबाइल नंबर (OTP वेरिफिकेशन के लिए)

Bihar Labour Card Payment Status चेक ऑनलाइन

यदि आप बिहार लेबर कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

  • होमपेज पर आपको Login का विकल्प मिलेगा → उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक मेनू खुलेगा जहाँ आपको Labour का विकल्प चुनना होगा।
Bihar Labour Card Payment Status
  • इसके बाद आपके सामने Worker Management System पेज खुलेगा। जैसे की आप निचे की चित्र में देखा सकते है
Bihar Labour Card Payment Status
  • यहाँ आपको निम्न जानकारी भरनी होगी – जैसे
    • Registration Number
    • Year of Birth (जन्म वर्ष)
    • Captcha Code
  • इसके बाद Sign In पर क्लिक करें।
  • अब आपके डैशबोर्ड पर जाकर Scheme का विकल्प चुनें।
  • यहाँ आपके सामने पेमेंट स्टेटस की पूरी डिटेल खुल जाएगी –
    • पेमेंट आया है या नहीं
    • किस डेट को आया है
    • किस बैंक खाते में आया है

अगर ₹5000 नहीं आया तो क्या करें?

कई बार बैंक में तकनीकी समस्या या DBT फेल होने की वजह से पैसा नहीं आता है। ऐसे में आप –

  1. अपने बैंक अकाउंट में जाकर मिनी स्टेटमेंट चेक करें।
  2. NPCI Aadhaar Mapper पर जाकर देखें कि आपका DBT किस बैंक अकाउंट से लिंक है।
  3. अगर फिर भी पैसा नहीं आया है, तो –
    • अपने जिले के श्रम कार्यालय (Labour Office) से संपर्क करें।
    • या नजदीकी CSC / जीविका केंद्र पर जाकर शिकायत दर्ज करें।


निष्कर्ष {Conclusion}

Bihar Labour Card Payment Status Check कैसे किया जाता है, इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में माध्यम से दिया है अब आप घर बैठे यह जान सकते हैं कि आपके खाते में ₹5000 की राशि आई है या नहीं। सरकार ने यह पैसा वस्त्र सहायता योजना के तहत दिया है और इसे सीधे DBT के माध्यम से बैंक खातों में भेजा गया है।

अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आप अपने बैंक, NPCI Mapper या श्रम विभाग से संपर्क कर सकते हैं। आपको बता दे की इस योजना से बिहार के लाखों मजदूरों को लाभ मिलेगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

FAQ’s अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. बिहार लेबर कार्ड का पैसा कितने रुपये मिलता है?

 इस बार सरकार ने मजदूरों को वस्त्र सहायता योजना के तहत ₹5000 दिए हैं।

Q2. Bihar Labour Card Payment Status 2025 कैसे चेक करें?

bocwscheme.bihar.gov.in पर जाकर Registration Number और Year of Birth डालकर चेक कर सकते हैं।

Q3. किस बैंक अकाउंट में पैसा आया है, कैसे पता करें?

NPCI की आधिकारिक वेबसाइट पर Aadhaar Mapper Status चेक करके पता किया जा सकता है।

Q4. अगर पैसा नहीं आया तो क्या करें?

अपने बैंक अकाउंट, NPCI Mapper और फिर श्रम कार्यालय या CSC केंद्र से संपर्क करें।

Q5. यह पैसा किस योजना के अंतर्गत दिया गया है?

 वस्त्र सहायता योजना (Cloth Assistance Scheme)।

Leave a Comment