Bajaj Insta EMI Card online ऐसे बनवाये घर बैठे, खरीदे कोई भी सामान EMI पर

Bajaj Insta EMI Card :- अगर आप भी बिना किसी झंझट के अपना EMI कार्ड बनवाना चाहते हैं और घर बैठे ही आसान किस्तों में कोई भी प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, तो Bajaj Finserv EMI Card आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जैसा कि आप जानते ही होंगे, Bajaj कंपनी की ओर से यह EMI कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी मदद से आप बिना ब्याज के आसान किश्तों पर खरीदारी कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Bajaj Finserv EMI Card लेने के क्या-क्या फायदे हैं और इसे बनवाने की पूरी प्रक्रिया क्या है। अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।

अगर आप Bajaj Insta EMI Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। Bajaj Finserv EMI Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

Bajaj Insta EMI Card : Overviews

Name of ArticleBajaj Insta EMI Card
Card TypeVirtual Card
EMINo Cast EMI
Interest Rate0 %
Convenience Fees₹69/-
Annual Fees₹117/-
Joining Fees₹530/-
Card Limit2 Lakh
Apply ModeOnline
Official Websiteclick here

Bajaj EMI Card Kaise Banaye

Bajaj Insta EMI Card : हमारे बताये गए तरीके से आप खुद से घर बैठे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | वैसे तो जब आप सामान खरीदने जाते है तो दुकानदार के द्वारा भी इस कार्ड को बनाया जाता है किन्तु अगर दुकानदार इस कार्ड को बनाते है तो वो आपके अधिक शुल्क लेते है | ऐसे में बेहतर है की आप खुद से घर बैठे इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर ले |

Bajaj Insta EMI Card : अगर आप खुद से इस कार्ड को बनाते है तो आपको केवल उतना शुल्क ही देना होगा जितना इस कार्ड के लिए निर्धारित किये गये है | आप किस प्रकार से इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है

Bajaj Insta EMI Card लेने के 6 कारण

Some charges have been fixed in Bajaj Insta EMI card. Before making Bajaj card, you can see the fees and charges. Which are as follows.

  • EMI Charges – 0
  • Interest Rate – 0 %
  • Convenience Fees – ₹69/-
  • Annual Fees – ₹117/-
  • EMI Card Fees – ₹ 530/-
  • Loan Limit – 2 lakh
  • Loan pay Duration – 2 yrs

Bajaj Insta EMI Card : Benefits & Features

  • Pre‑qualified credit limit
  • Shop online & offline
  • Wide product coverage
  • Flexible repayment tenors
  • Zero or minimal down payment options
  • Interest-free EMI structure
  • No foreclosure charges
  • Fully digital, fast onboarding

Bajaj Insta EMI Card Accepted Across all Leading Brands

  • Amazon
  • Flipkart
  • Croma
  • Vijay Sales
  • Home Town
  • Make My Trip
  • Reliance Digital

Bajaj Insta EMI Card : Eligibility

  • वह भारत का नागरिक होना चाहिए !
  • जिसकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
  • जिसका सिबिल स्कोर 720 से कम नहीं होना चाहिए !
  • आवेदक की आय का कोई रेगुलर स्रोत होना चाहिए ! 
  • पिछले लिए गए लोन की अदायगी समय पर होनी चाहिए !

Important Documents

Before applying online for Bajaj Credit Card, you must have some necessary documents! On the basis of which online application can be made! The list of documents is as follows!

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक पासबुक 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर 
  • ईमेल आईडी 
  • पता के लिए प्रमाण पत्र 

Bajaj Insta EMI Card के लिए ऑनलाइन ऐसे करे ऑनलाइन

  • सबसे पहले आपको बजाज फिनसर्व की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा ! 
Bajaj Insta EMI Card
  • होम पेज में EMI Card पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर EMI related पेज ओपन हो जाएगा ! 
  • जिसमें Overview , features , eligibility , documents , benefits, fees & charges के बारे में जनाकारी दी गयी होगी ! 
  • इस पेज में ऊपर दाहिनी तरफ ईएमआई कार्ड के नीचे मोबाइल नम्बर इंटर करने का आप्शन मिलेगा ! 
  • जिसमें  मोबाइल नम्बर इंटर करके Apply बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी, जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरीफाई हो जाने के बाद एप्लीकेशन पेज खुल जाएगा ! जिसमें आपको बेसिक डिटेल्स जैसे- नाम , पता, जन्मतिथि , पैन कार्ड , पिन कोड आदि भरना है ! 
  • इसके बाद बिजनेस का प्रकार तथा लिंग भरना है ! और कार्ड लिमिट के लिए submit बटन पर क्लिक कर देना है !
  • और आपकी कार्ड लिमिट स्क्रीन पर शो करने लगेगी ! 
  • अब आपको केवाईसी के लिए आधार कार्ड या दिजिलाकर का प्रयोग करना है !
  • और केवाईसी कर लेनी है, इसके बाद एक बार 530 रुपये जोइनिंग फीस कटवानी है!
  • फिर आप लिमिट के अनुसार आसानी से  Bajaj Finserv Insta EMI Card का प्रयोग कर सकते हैं! 

नोट :- आप चाहे तो App के माध्यम से भी EMI कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | इसका App आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है

Bajaj Insta EMI Card : Important Links

Online ApplyClick Here
Download App Click Here
Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment