Bajaj Finserv EMI Card घर बैठे कैसे बनाएं? | How To Apply Bajaj Finserv Emi Card

By Bheem Kumar

Published on:

Bajaj Finserv EMI Card घर बैठे कैसे बनाएं? : दोस्तों, अगर आप किसी सामान को ख़रीदन चाहते हैं पर उसका दाम बहुत ज्यादा होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं और आप लोन लेने का सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम Bajaj Finserv EMI card के बारे में बताने वाला हूँ। Bajaj Finserv EMI card बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है। आप इस कार्ड के जरिए अपनी कोई भी पसंदीदा चीज Non Cost EMI पर खरीद सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको Bajaj Finserv EMI card के बारे में पूरी जानकारी देंगे साथ ही साथ Bajaj Finserv EMI card बनाने का तरीका भी बताएंगे। इतना ही नहीं इस आर्टिकल में हम यह भी बताएंगे कि कौन लोग Bajaj Finserv EMI card के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा किस प्रकार आवेदन करने पर आपका Bajaj Finserv EMI card रिजेक्ट नहीं होगा। आर्टिकल में बताई गई सारी प्रक्रिया को सही से समझने के लिए बेहद जरूरी है कि आप आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

Bajaj Finserv EMI Card : Overview

Name of articleBajaj Finance Personal Loan
Loan TypePresonal Loan
Loan CompanyBajaj Finance
Name of CardBajaj Insta EMI Card
Lone Amount₹100000 Lac Up to 25 Lac
Loan period96 months
Interest Rate11%25% Per Annum
Apply ModeOnline / Offline
Processing feeUp to 3.93% of loan amount
Official Websitewww.bajajfinserv.in

Bajaj Finserv EMI Card क्या है?

Bajaj Finserv EMI Card का उपयोग आप एक क्रेडिट कार्ड की तरह कर सकते हैं। इस कार्ड के जरिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन EMI पर कोई भी सामान खरीद सकते हैं। Bajaj Finserv EMI Card का प्रयोग करके सामान खरीदने पर आपसे कोई भी अत्यधिक ब्याज नहीं लिया जाता है। इसका प्रयोग करके अगर आप ऑनलाइन कोई सामान खरीदते हैं तो आपको कोई भी डाउन पेमेंट नहीं करनी पड़ती है। आप किस्त के रूप में अपने सामान का दाम आसानी से चुका सकते हैं।

Bajaj Finserv EMI card का इस्तेमाल करके अगर आप ऑफलाइन कोई सामान खरीदते हैं तो आपको चार किस्तों के बराबर पैसे डाउन पेमेंट के रूप में चुकाने होते हैं। उसके बाद बाकी के पैसे आप अलग-अलग किस्त के रूप मे चुका सकते हैं। आप हमारे ऊपर बताए गए तरीके को अपनाकर आसानी से घर बैठे ही अपना Bajaj Finserv EMI Card बनवा सकते हैं।

Bajaj EMI Card शुल्क

दोस्तों, बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए आपको GST सहित कुल 599 रुपये का भुगतान करना होगा। पहले फीस 530 रुपये थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। तो अब आपको GST समेत कुल 599 रुपये चुकाने होंगे। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि इसकी एक अन्युअल फी भी है जो एक वार्षिक की फीस होती है। अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल साल में एक बार भी नहीं करते हैं तो आपको 190 रुपये का शुल्क चुकाने होंगे, और यदि आप इस कार्ड का उपयोग एक वर्ष में करते हैं, तो आपको वार्षिक शुल्क नहीं देना होगा।

Bajaj Finance Emi Card के लिए  पात्रता 

बजाज फाइनेंस EMI कार्ड बनाने के लिए आपको कुछ पात्रता की पूर्ति करनी होगी जो कि इस प्रकार से

  1. बजाज फाइनेंस से emi कार्ड बनाने के लिए आपको भारतीय नागरिकहोना अनिवार
  2. बजाज फाइनेंस कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको18 वर्ष लेकर 60 वर्ष के बीचमें आई होना चाहिए
  3. बजाजफाइनेंस emi कार्ड बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की बैंक अकाउंट में खाताहोना चाहिए
  4. Bajaj finance emi card बनाने के लिए आपको 10000 से अधिक इनकमहोना एन
  5. Bajaj finanace emi card आप अप्लाई करने के लिए आपकोसरकारी या प्राइवेटसे इनकम होनाअनिवार्य है

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

बजाज फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से अगरअभी अपनाemi कार्ड बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति करनी होगी जो कि इस प्रकारसे

  1. आधार कार्ड
  2. पानकार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. बैंक अकाउंट नंबर
  5. कैंसिल चेक
  6. ईमेलआईडी
  7. पासवर्ड साइजफोटो
  8. इत्यादि

Bajaj Finserv EMI Card कैसे बनाएं?

नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आप घर बैठे ही अपना Bajaj Finserv EMI card बनवा सकते हैं परंतु, ध्यान रहे आप बताई गई प्रक्रिया को सही से पढ़ कर ही अपनाएं।

स्टेप 1:  सबसे पहले आपको Bajaj Finserv के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसका डायरेक्ट लिंक => bajajfinserv.in/insta-emi-card

स्टेप 2: अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहाँ पर मोबाइल नंबर दर्ज करके Get Now के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके दिए हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को भरे।

Bajaj Finserv EMI Card

स्टेप 3: ओटीपी डालते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जहां आप अपना पूरा नाम, Date of Birth, PAN card का नंबर तथा अपना Pin code डाले और नीचे employment type के सेक्शन में से salaried और employee दोनों में से कोई एक ऑप्शन चुने तथा अपना Gender चुनने के बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

(दोस्तों, यहां पिन कार्ड दर्ज करने के बाद, आपको तुरंत पता चल जाएगा कि इस कार्ड की सेवा आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं। यदि नहीं, तो आप कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। और यह प्रक्रिया यहीं रुक जाएगी।)

Bajaj Finserv EMI Card

स्टेप 4: Bajaj Finserv EMI Card में जितनी लिमिट आपको मिली है वह आपको आपके स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दिखाई देगी। आप अपने कार्ड की लिमिट चेक करके Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Bajaj Finserv EMI Card

स्टेप 5: अब अगले पेज पर आपसे डिजिलॉकर/Digilocker से केवाईसी/KYC करने के लिए कहा जाएगा। तो उसके लिए Get KYC done using Digilocker के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Bajaj Finserv EMI Card

आपको अपने Digilocker अकाउंट में Sign in करना होगा। उसके लिए आप चाहे तो Digilocker में दिए मोबाइल नंबर से भी Sign in कर सकते हैं या फिर अपना आधार नंबर और 6 digit security pin डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। आप उस ओटीपी को भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Bajaj Finserv EMI Card

स्टेप 6: अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी, इसकी अनुमति देने के लिए Allow के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब आपसे पूछा जाएगा कि आप केवाईसी के लिए कौन सा दस्तावेज उपलब्ध कराने जा रहे हैं। तो आप यहां आधार कार्ड का ऑप्शन चुनें।

Bajaj Finserv EMI Card

अब आपके सामने आधार कार्ड में दिया हुआ घर का पता और आधार कार्ड में लगी हुई फोटो भी आपके सामने खुलकर आ जाएगी। आप उसे सही से देखकर Confirm के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Bajaj Finserv EMI Card

स्टेप 8: Relationship status के सेक्शन में Mother, Father या Spouse मे से किसी एक का ऑप्शन चुने और Relationship name के सेक्शन उस व्यक्ति का नाम डालें और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Bajaj Finserv EMI Card

स्टेप 9: अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। जहां आपके कार्ड की Total limit लिखी रहेगी तथा आप अपना First transaction कितने रुपए का कर सकते हैं वह भी लिखा रहेगा। आप पेज पर नीचे दिख रहे Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करें और कार्ड को बनवाने के लिए ₹599 की राशि का भुगतान करें।

Bajaj Finserv EMI Card

स्टेप 10: Pay Now पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे Payment Method खुलकर चले आएंगे। आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी Payment method को चुनकर Pay now के ऑप्शन पर क्लिक करें और जानकारियों को सही से भरकर कार्ड को बनवाने के लिए ₹599 की राशि का भुगतान करें।

Bajaj Finserv EMI Card

स्टेप 11: आपका पेमेंट पूरा होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। जहां आपको Payment Successful का मैसेज दिखेगा। पेज के नीचे आपको दो विकल्प “View Card” और “Activate Now” दिखाई देंगे। आप अपने कार्ड के डिटेल्स “View Card” में देख सकते हैं। और आप Activate Now ऑप्शन में अपने कार्ड को सक्रिय कर सकते हैं।

यहां हमें Activate Now विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको ई-मैंडेट पूरा करना होगा. (ई मैंडेट का मतलब है कि मान लीजिए आप बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड से किश्तों पर एक मोबाइल फोन खरीदते हैं, तो अब आपको ईएमआई डेबिट करने के लिए बैंक खाता नंबर देना होगा, ताकि हर महीने ईएमआई उस खाते से डेबिट हो जाए। इसे ई मैंडेट कहा जाता है।)

Bajaj Finserv EMI Card

स्टेप 12: अब E-mandate के प्रोसेस को पूरा करने के लिए आप अपने किसी भी बैंक के अकाउंट का Account holder name, IFSC code, Account number डाले तथा Account type सेलेक्ट करें। अब Pick a suitable registration mode के सेक्शन में Debit card का ऑप्शन चुनें और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Bajaj Finserv EMI Card

स्टेप 13: Verify करने के लिए Debit card के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा Terms and condition के चेक बॉक्स पर टिक करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Bajaj Finserv EMI Card

ऊपर बताई गई प्रक्रिया को अपनाते ही आपका Bajaj Finserv EMI Card पूरी तरह को बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका कार्ड एक्टिव हो जाएगा।


इन्हें भी देखें –

बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग कैसे करें
बिहार लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक कैसे करें
अपने जमीन का रसीद कैसे डाउनलोड करे?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें ?
NREGA Job Card डाउनलोड कैसे करे 2025

Bajaj Finserv Application का इस्तेमाल कैसे करें?

अपने Bajaj Finserv EMI Card से जुड़ी जानकारियों को देखने के लिए आप Bajaj Finserv एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही साथ इस एप्लीकेशन से आप Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल करके शॉपिंग भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि Bajaj Finserv application का इस्तेमाल कैसे करें।

  • सबसे पहले आप Play Store से Bajaj Finserv Application को डाउनलोड करें।
  • एप्लीकेशन को खोले और सारे सेक्शन को allow करके अपना मोबाइल नंबर डाले तथा Generate OTP पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरे और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Verify करने के लिए अपना Date of birth या Pan card दोनों में से किसी एक ऑप्शन चुने और डिटेल्स भरकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करें और दिख रहे हैं सारे सेक्शन को Allow करें साथ ही साथ Location को enable करें।
    • आपका Bajaj Finserv एप्लिकेशन में लॉगिन हो जाएगा।
    • ऊपर बाएं तरफ दिख रहे तीन लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने प्रोफाइल को देख सकते हैं।
    • अब पेज को दाहिने तरफ स्क्रॉल करें और ऊपर में दिख रहे EMI Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • आपके सामने Bajaj Finserv EMI Card की अधूरी जानकारी खुलकर आएगी। नीचे दिख रहे Date of birth के सेक्शन में अपने जन्म की तारीख डाले और Link emi card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • ऐसा करते ही आपके कार्ड की पूरी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जाएगी। दाहिने तरफ दिख रहे View के ऑप्शन पर क्लिक करें तथा मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को भरे और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

      Bajaj Finserv EMI Card रिजेक्ट होने के कारण

      • अगर आज तक आपने किसी प्रकार का कोई लोन नहीं लिया है तथा आपका कोई Cibil Score भी नहीं बनता है तो आपका Bajaj Finserv EMI Card l रिजेक्ट कर दिया जाता है।
      • अगर आप पहले से किसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भी आपका EMI कार्ड नहीं बनाया जाता है।
      • Bajaj Finserv EMI Card बनाने के लिए आप की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 21 वर्ष से कम आयु के लोगों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है।
      • आपके आसपास के इलाके में अगर बजाज कंपनी की कोई भी सेवा मौजूद नहीं होती है तो भी आपका Bajaj Finserv EMI Card नहीं बनाया जाता है।
      • Bajaj Finserv EMI Card के रिजेक्ट होने का आखिरी सबसे मुख्य कारण यह है कि आवेदन करते वक्त आप फॉर्म में कोई ना कोई जानकारी गलत भर देते हैं।

        निष्कर्ष

        आज के इस लेख में हम आप सभी को Bajaj Finance Emi card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है इसकी पूरी जानकरी स्टेप वाइज स्टेप दिया है, यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है इसके आलावा अगर आपको हमारे इस आर्टिकल पोस्ट पसंद है तो आप अपने दोस्तों के पास कमेंट है शेयर जरूर करें

        Leave a Comment